Tamasha तमाशा
Imtiyaz Ali, Irshad Kamil, A. R. Rahman, Ranbir Kapur, Deepika Padukone, Piyush Mishra
तू कोई और है
जानता है तू
सामने इस जहां के
इक नक़ाब है
तू और है, कोई और है
क्यों नहीं वो, जो है
तू जहां के वास्ते ख़ुद को भूल कर
अपने ही साथ ना ऐसे ज़ुल्म कर
खोल दे वो गिरह
जो लगाए तुझपे तू
बोल दे तू कोई और है
चेहरे जो ओढ़े तूने वो
तेरे कहाँ हैं
सामने आ, खोल दे सब
जो है दिल में बोल दे अब
सामने आ, खोल दे सब
जो है दिल में बोल दे अब
टेढ़े रास्ते, ख़्वाब हैं तेरे
तेरे साथ जो उम्र भर चले
ओ इन्हें गले लगा
तू कौन है बता
ओ खोल दे ये गिरह
तू कोई और है
तेरी ना हदें
आसमान है
ख्याल है
बेमिसाल है
तू मौज है
तू रौनक़ें
चाहे जो तू, वो है
Tamasha is a favorite in many ways…
कौन सा तारा? चक्कर क्या है? किसे चाहिए मन का सोना… आँख के मोती? कौन से रंग का दिल है तेरा? क्या चाहता है?
Have posted few scenes that make the movie what it is… A classic which will get better with time…
The Story scene of Piyush Mishra and Ranbir is all you need to know… The eternal truth so beautifully presented in this amazing scene.
That’s the final message from Gita, Buddha, Osho, Kabir and whoever you want to believe in this life or next…
तेरा साईं तुझ में है – तू जाग सके तो जाग…
Here is a writeup – एक नज़्म from Dr. Anurag Arya (from his FB post) on Tamasha
किसी सुबह गर एक लिफाफा तुम्हारे दरवाजे के पास पड़ा मिले
जिसमे कैनवस पर हो अलहदा सी एक तस्वीर तुम्हारी , कुछ बोसीदा से कागज जिसमे किसी और तरीके से तक्सीम किया हो तुम्हारी ज़िंदगी को, अपने उस हमशक्ल को देखो तुम .
और सोचो “कोई और” भी हो सकते थे तुम इस ज़िंदगी में !
(खुदा का प्लान 2 )
मै एक किस्सा -गों हूँ
जिसके भीतर
कई कहानिया शोर करती है
उनके किरदारों से
लड़ते लड़ते मै थक गया हूँ
मै अक्सर वक़्त के वरक उलटता हूँ
के शायद कोई रसूल आये
और
अपनी जेबो में
इन किरदारों को भर कर ले जाये.
P.S. – मुझमें ज़िंदगी की सलाहियत कम है पर “तमाशा” का हासिल मेरे लिए यही है ।
Dr. Anurag Arya
And here is the song – very close to my heart… : Heer toh badi sad hai…
I love the performers – the Punjabi crew – specially the singer in red… 😊
उस बंदे को देख कर Happy हो जाता हूँ… Deepika को देख कर Sad… और Happy भी…
my all time favourite The Happy Sad Song…